काशी सहित देशवासियों को देंगे 6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपराह्न लगभग एक बजे लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे। दिपावली के पूर्व ही दिपावली गिफ्ट के रुप में काशी सहित देशवासियों को 6600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
उक्त बातें भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
श्री पटेल ने पीएम के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार एवं हरियाणा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी की बंपर जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। बताया कि हवाई अड्डे से निकल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड पर स्थित नव निर्मित शंकर नेत्रालय जाएंगे एवं आंखों के इस अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री वहीं शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार से भी ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे। बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे। जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पश्चात प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी को मिली जीत एवं जम्मू-कश्मीर में पार्टी के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत की व्यापक योजना रचना बनाई है। बताया कि प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। वहीं वाजीदपुर तिराहे पर विधायक टी.राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंग। इसी तरह अतुलानंद तिराहे पर शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।शंकर नेत्रालय से जब पीएम मोदी का काफिला जब जिले से महानगर की ओर निकलेगा तब अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक पग पग पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े, शंख नाद के बीच पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व उनके यात्रा मार्ग एवं प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडों एवं पटको से सजाया जा रहा है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए वाराणसी जिला एवं महानगर में 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग लगाई जा रही है जिसपर प्रधानमंत्री को हरियाणा जीत की बधाई एवं काशी वासियों को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए धन्यवाद दिया गया है।
पत्रकार वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर एवं शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।