युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग वाराणसी के तत्वाधान व नितीश कुमार राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में राजकीय बालिका इंटर कालेज मलदहिया, वाराणसी में दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं इन्नोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी थीम में साइंस मेला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। धर्मेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी संस्कृति परंपरा, आध्यात्मिक विरासत को हमारी नई पीढ़ी अपने लोक परम्पराओं एवं काशी के गौरव को आगे बढ़ाये, कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकार मंडल स्तर एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में स्थान बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखंड एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, के कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता कलाकारों का विवरण निम्नवत है:–
1– लोकगीत (एकल) में शुभांगिनी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी प्रथम
उर्वशी प्रजापति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया द्वितीय
शिल्पी गुप्ता जगतपुर पीजी कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2 – लोकगीत (समूह) में दिव्या रानी एण्ड टीम यूपी कॉलेज प्रथम
मुस्कान प्रजापति एंड टीम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया द्वितीय
नैंसी गुप्ता एंड टीम हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3– लोकनृत्य (एकल) में गुरुचरण राजकीय क्वींस कॉलेज प्रथम
परी खरवार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया द्वितीय
अरविंद जगतपुर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4–लोकनृत्य (समूह) में हर्षिता एण्ड टीम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया प्रथम
रूबी एंड टीम जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर द्वितीय
कृष्ण कुमार तिवारी एंड टीम बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5– कविता में यश पांडेय यूपी कॉलेज प्रथम
शुभम प्रकाश बलदेव डिग्री कॉलेज बड़ागांव द्वितीय
मानसी पाल जगतपुर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6– कहानी लेखन में स्वर्णिम सिंह यूपी कॉलेज प्रथम
मनीषा प्रजापति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर द्वितीय
जोया राईन हरिशचंद्र इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
7–चित्रकारी मे जान्हवी जायसवाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया प्रथम
यश्वी यादव अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज द्वितीय
खुशबू सिंह यूपी कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
8– डिक्लेमेशन में रतिकेश पूर्णोदय, नक्कीघाट प्रथम
साहिबा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर द्वितीय
श्रुति त्रिपाठी हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
9 –साइंस मेला में सात्विक त्रिपाठी उदय प्रताप डिग्री कॉलेज प्रथम
परी मौर्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय
प्रगति पांडे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विवेक सिंह, विवेक रंजन यादव, श्रीमती रागिनी सिंह, श्रीमती रीना यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, बिरेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर शास्त्री के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। एवं निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती चित्रा मेहरोत्रा सेवानिवृत अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया, डा० रजनी द्विवेदी, श्रीमती रागिनी प्रजापति सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया एवं विपिन चंद्र राय प्रधानाचार्य जगतपुर इंटर कॉलेज,उपस्थित रहे। श्रीमति निशा यादव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज वाराणसी द्वारा विजेता कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव के विजेता कलाकार दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी में अयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।