MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में हड्डी एवं मांसपेशियों के कैंसर का सम्पूर्ण इलाज



 18/Oct/24

एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन एवं चेयरमैन प्रो डॉ.एसके सिंह ने अस्थि रोग विभाग में टाटा से आए हड्डी कैंसर सर्जन, डॉ.श्रवण जगन्नाथन का स्वागत, जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, स्पोर्ट्स मेडिसन विशेषज्ञ डॉ अमित झा, स्पाइन विशेषज्ञ डॉ विष्णु पाणिग्रही की उपस्थिति में करते हुए अवगत कराया कि हड्डी एवं मांस-पेशियों जैसे दुर्लभ कैंसर का सम्पूर्ण इलाज नवीनतम तकनीकों एवं हड्डी के कैंसर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श, सर्जरी, रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी, कीमो, रेडिएशन, या इनके संयोजन और रिहैब सुविधाओं के साथ एक ही छत के नीचे एपेक्स हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इस अवसर पर डॉ श्रवण ने स्पष्ट किया यदि हड्डियों में असहनीय दर्द, कोई गांठ, सूजन आदि लक्षणों का आभास होते ही शुरूआती दौर में उचित जाँचें जैसे गामा बोन स्कैन, हड्डी में कैंसर के फैलाव की मेटास्टेटिक एमआरआई एवं विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त कर अंगों को बिना नुकसान पहुंचाए हड्डी के कैंसर का उपचार किया जा सकता है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9570


सबरंग