वाराणसी। एकेएफ उत्तर प्रदेश ग्रामीण चिकित्सक मंच का C.M.E सह सम्मान कार्यक्रम बालाजी नगर, लंका,वाराणसी इस्थित फोर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश बरिस्ट अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच कहि ना कहीं ग्रामीण चिकित्सकों का जॉइनिंग का कार्य विलंबित हो रहा है और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, ट्रेनिंग कब होगी, इसका कोई ठोस जबाब नही मिल रहा,और अलग-अलग संस्थाएं अपनी राजनीति की रोटी सेकने में लगी है, इसी बीच हमारे राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर मिथिलेश कुमार चौबे एवं पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त ग्रामीण चिकित्सकों ने एकजुट हो कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया है और यह प्रयास राज्य के हर जिले मे अनवरत जारी रहेगा, जब तब कि सरकार के द्वारा ट्रेनिंग ना करा दी जायें इन्ही बिंदुओं पर चर्चा हेतु इस सम्मेलन का आयोजन हुआ,इस सम्मेलन मे मुख्या रूप से प्रयाग, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर जिले से सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सक बन्धुओं ने भाग लिया।