MENU

भारतीय स्‍टेट बैंक ने सैनेटाइजर बॉटल एवं मास्‍क का हुआ वितरण



 13/Apr/20

वाराणसी कचहरी स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक प्रशासनिक कार्यलय में उप महाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्‍हा ने असिस्‍टैंट डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍टेट (वित्‍त) सुरकेश कुमार पॉल को 2000 मास्‍क एवं सैनेटाइजर प्रदान किया गया। इसे जिला प्रशासन के माध्‍यम से गरीब एवं जरुरतंदों के बीच वितरित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्‍त दीनदायल उपाध्‍याय अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी वीएन शुक्‍ला को भी क्षेत्रीय व्‍यवसाय कार्यालय षष्‍ठम के सौजन्‍य से 1000 सैनेटाइजर बॉटल प्रदान किया गया। यह उल्‍लेखनीय है कि हमारी मुख्‍य शाखा वाराणसी के सौजन्‍य से इसके पूर्व भी सिटी एसपी दिनेश सिंह को मास्‍क एवं सैनेटाइजर प्रदान किया गया था। इस अवसर पर वाराणसी पदस्‍य सभी क्षेत्रीय प्रबंधक भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5773


सबरंग