सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में चार दिवसीय एरो एक्स्पो का आयोजन किया गया है, जिसमें छात्र–छात्राओं को हवाई यातायात व विमानन प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। वाराणसी में पहली बार छात्र–छात्राओं के लिए आयोजित इस रोमांचक कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य वक्ता पायलट निपुण जैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काट कर के किया। विद्यालय सभागार में फ्लाईंग स्कॉलर के संयुक्त तत्वाधान में साज – सज्जा से परिपूर्ण उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता पायलट निपुण जैन को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हवाई यातायात व विमानन क्षेत्र में अपार संभावनाएं रोजाना बढ़ रही है। प्रत्येक पच्चीस वर्षों में इस क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं जिससे यात्री परिवहन, कार्गो, रक्षा, स्वास्थ्य, आपातकालीन सहायता आदि हवाई क्षेत्र में रोज नई क्रांति हो रही है।
हवाई टैक्सी, ड्रोन से सामान वितरण आदि भविष्य की कल्पनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र को नई तकनीक व आर्थिक क्रांति का सूत्रधार बताया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को उपहार भी प्रदान किए गए।
साथ ही साथ उन्होने बच्चों को इस क्षेत्र से जुड़ी सूचनाएं, सुरक्षा दिशानिर्देश एवं अन्य विस्तृत जानकारी भी साझा की। सत्र के दौरान बच्चों के सवाल पर निपुण जैन ने उत्तर देकर उन बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया।
जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य हर बच्चे को उनके सपनों को पूरा करने का मौका देना है। यह कार्यक्रम उन्हें विमानन क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के अगले चरण में विवेकानंद सभागार में चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने वास्तविक कॉकपिट व त्रिआयामी स्क्रीन स्थल का शुभारम्भ किया एवं छात्र – छात्राओं के साथ फ्लाइट सिम्युलेटर में बैठ कर हवाई जहाज उड़ाने का रोमांचक अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर हवाई जहाज उड़ाने, घुमाने व उतारने का आभासी संचालन करने वाले बच्चों का उत्साह व रोमांच देखते ही बनता था। कार्यक्रम का संचालन छात्र अंश रंजन ने किया।
इस अवसर पर विमान के आठ फीट के आकर्षण सजीव मॉडल का प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विमान के हर हिस्से व कलपुर्जो के बारे में विस्तार से जाना। कार्यक्रम की सह प्रभारी समीक्षा ने छोटे-छोटे समूह में यह जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बीस-बीस छात्रों के समूह को सह पायलट रोशन वाटेकर द्वारा विमान संचालन से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारियां और कॉकपिट में मौजूद उपकरण, व उनके उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया ताकि वह विमान का संचालन अनुभव सही तरीके से प्राप्त कर सकें। उन्होंने बच्चों को संभावित परेशानियां और उनसे जुड़े समाधानों के बारे में भी बताया।
इस मौके पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस के छात्र-छात्राओं के लिए यह जीवन का एक यादगार दिन बन गया जब उन्होंने विमान से जुड़ी तकनीक जानकारियां विस्तार से प्राप्त की और कॉकपिट में बैठकर विमान चलाने का आभासी अनुभव प्राप्त किया। 14 वर्ष की अर्पिता तिवारी ने कहा कि मैं कभी हवाई जहाज में नहीं बैठी थी लेकिन आज मैंने यह अद्भुत अनुभव प्राप्त कर लिया। 12 वर्षीय सिद्धार्थ ने कहा कि मैं अब तक अपनी पिछली यात्राओं में सोचता था कि जहाज चलता और उड़ता कैसे है लेकिन अब मुझे बहुत सारी जानकारियां मिल गई है जो मेरी आगामी यात्राओं को और रोचक बना देंगी। विनम्र सिंह ने कहा कि हवाई क्षेत्र में इतने अधिक करियर के विकल्पों के बारे में जानकर अच्छा लगा और यह हमारे बेहतर भविष्य के निर्माण में मदद करेगा।
आने वाले तीन दिनो में क्रमवार तरीके से कक्षा 7 से 12 तक के छात्र - छात्रा फ्लाइट सिम्युलेटर द्वारा विमान को उड़ाने का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुन्दर बजाज, निदेशक अनिल के जाजोदिया, राधिका बजाज, फ्लाईंग स्कॉलर के कंट्री हेड़ कुमार किंशुक, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहे।