प्रधानमंत्री के प्रति बच्चों का जो अगाध प्रेम है आज वह देखने को मिला उनकी प्रेरणा से उनके संबोधन से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक के बाद एक बच्चे आगे आ रहे हैं जहां बड़े अपना योगदान प्रधानमंत्री केयर फंड में दे रहे हैं तो बच्चे भी किसी से कम नहीं है बच्चे भी अपनी क्षमता से कहीं आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं इसी क्रम में आज केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कक्षा 5 के छात्र सम्यक ओझा ने अपना गुल्लक सीधे प्रधानमंत्री जी को भेज दिया। उन्हें लिखे गए एक पत्र के साथ ही नाम गुल्लक पार्सल से डाक द्वारा प्रधानमंत्री आवास नई दिल्ली भेज दिया। सम्यक ओझा का कहना है कि यह पैसा मैं अपनी गियर वाली साइकिल खरीदने के लिए जुटा रहा था लेकिन देश पर आए हुए संकट को देखते हुए मैंने यह राशि प्रधानमंत्री जी को भेज दी है। प्रधानमंत्री जी उसका अपने, हिसाब से यहां चाहे अपना उपयोग करेंगे या मैं स्वयं अपनी इच्छा से प्रधानमंत्री जी का बच्चों के प्रति जो प्रेम करते हैं वह देखकर किया है इस प्रकार हम देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में एक के बाद एक बच्चे आगे आते जा रहे हैं जो अपना योगदान कर रहे हैं राष्ट्रीय आपदा के समय में इन बच्चों द्वारा किया गया योगदान अविस्मरणीय रहेगा 9 वर्षीय सम्यक ओझा डॉक्टर उत्तम ओझा के पुत्र है और खोजवा बाजार वाराणसी के निवासी हैं।