MENU

विजयादशमी के अवसर पर संकल्‍प संस्‍था ने किया श्रद्धालुओं में खिचड़ी, हलुआ, चना, घुघरी का प्रसाद वितरण



 14/Oct/24

वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में 126वें सप्ताह विजयदशमी के अवसर पर प्रसाद "खिचड़ी, फलाहार, फल" का वितरण किया गया। इस मौके पर चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद (खिचड़ी) वितरण प्रारम्भ हुआ। जहां श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले सकड़ों श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई। जिन्होंने प्रसाद वितरण का लाभ लिया और संस्था के सदस्यों को साधुवाद देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

इस मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि विजयदशमी अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। भगवान श्री राम का जीवन चरित्र, धर्म, आचरण और सहयोग का प्रतिबिंब है। जिसका पालन हमें भी अपने जीवन में करने की जरूरत है। उन्होंने विश्व के विख्यात उद्योगपति रहे रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सदैव चरित्र, धर्म, आचरण को बनाए रखा और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे। आज उनका हमारे बीच न होना समाज, देश ही नहीं, विश्व समुदाय के लिए भी अपूरणी क्षति है। प्रसाद वितरण में राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), डॉ मिथिलेश सिंह (प्राचार्या, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), अभिषेक, अजय, नव्य, लव जी अग्रवाल, पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2964


सबरंग