MENU

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल वाराणसी ने कोरोना महामारी के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक लाख ग्यारह हजार का योगदान



 11/Apr/20

माउंट लिटेरा जी स्कूल परिवार की ओर से कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद के लिये रूपये एक लाख ग्यारह हजार का योगदान देकर नेक पहल किया है।

कोरोना महामारी के इन चुनौतीपूर्ण समय में जी स्कूल प्रबंधन और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल वाराणसी के संकाय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1,11,000 (एक लाख, ग्यारह हजार) का चेक वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को MLZS के निदेशक अनिमेष बिश्नोई द्वारा 9 अप्रैल को दिया गया।

लिटेरा परिवार का एक दृढ़ विश्वास है कि

"हम जो प्राप्त करते हैं, उससे जीवन बनाते हैं, हम जो करते हैं उससे जीवन बनाते हैं ..

 

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3437


सबरंग