MENU

मण्डल रेल प्रबंधक का प्रयाग आगमन



 02/Oct/24

प्रयाग जं. स्टेशन पर आगामी कुंभ संबंधी कार्यों का अवलोकन करके इनकी समीक्षा की

आगामी कुम्भ मेला के सुगम  संचालन एवं प्रभावी यात्री प्रबंधन की नीतियों को ध्यान में रखते हुए रेलयात्रियों तथा श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और आनंदमयी बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज क्षेत्र में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की सीमारेखा में आने वाले स्टेशनो एवं उनके परिसरों पर अनेक प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे पर हैं I इन सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न करने के लिए मंडल द्वारा पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। इन सभी  कार्यों की निगरानी एवं समीक्षा स्वयं मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा द्वारा की जा रही है। इसी प्रयोजन से मंडल रेल प्रबंधक का निरंतर प्रयागराज आगमन हो रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक का मण्डल के अन्य विभागाध्यक्षों तथा अधिकारियों के साथ अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज आगमन हुआ। इस आगमन के दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुरजं.-प्रयागराज जं. के लोको पॉयलेट केबिन में जाकर क्रू स्टॉफ से बातचीत तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन  प्रयाग जं. स्टेशन पर हुआ। वहां उन्होंने निर्माणाधीन स्टेशन भवन का कार्य,नए फुटओवर ब्रिज का कार्य, प्लेटफार्म नंबर 04 पर किए जाने वाला निर्माण कार्य,कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य, टेलीकॉम कक्ष तथा प्रयाग जं. के निकट स्थित रेल ओवर ब्रिज संख्या 75 को परखा।उन्होंने आरक्षण केंद्र,नव निर्मित किए जाने वाले अधिकारी विश्रामालय एवं कर्मचारी आवास, शौचालयों तथा प्लेटफार्म और परिसर को गहनता से परखा तथा किए गए कार्य की गुणवत्ता को जांचा।मंडल रेल प्रबंधक ने मेला अवधि के दौरान यात्री सुविधा हेतु लगाए जाने वाले May I Help You बूथ, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, आकस्मिक सेवा बूथ तथा पूछताछ केंद्र,उचित विद्युत व्यवस्था एवं  सीसीटीवी कैमरा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के स्थानों को चिन्हित करते हुए आज का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के सुअवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान भी किया। उन्होंने सभी कार्यों को परखते हुए इनको अविलंब संपन्न करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश पारित किए।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा, अनेक विभागाध्यक्ष, अन्य यूनिटों के अधिकारी तथा अनेक रेलकर्मी उपस्थित रहे I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9792


सबरंग