एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के अस्थि रोग अरथ्रोस्कोपी विभाग के सहयोग से एपेक्स एकेडेमी एक्टिविटी के अंतर्गत वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह, अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल और डॉ. अमित झा के दिशा-निर्देशन में एक दिवसीय राष्ट्रीय अरथ्रोस्कोपी लाइव सर्जरी वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। वर्कशॉप में देशभर से आए 60 ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों ने भाग लिया और घुटने व कंधे की सर्जरी में उपयोग होने वाली दूरबीन विधि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
वर्कशॉप में देश के प्रसिद्ध अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ. राजीव रमन (कोलकत्ता), डॉ. प्रथमेश जैन (अहमदाबाद) और डॉ. अयप्पन नायर (बेंगलुरु) ने लाइव सर्जरी डेमोंस्ट्रेशन के जरिए प्रतिभागियों को घुटने की पीसीएल रिपेयर, मिनिस्कल टियर रिपेयर, और कंधे की रोटेटर कफ रिपेयर के बारे में विस्तार से समझाया।
इसके साथ ही, एक वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें अनुभवी स्पोर्ट्स मेडिसिन और लिगामेंट इंजरी विशेषज्ञों ने अरथ्रोस्कोपी से जुड़े विभिन्न जटिल मामलों पर केस प्रस्तुति दी और ज्ञान साझा किया। वर्कशॉप का उद्देश्य ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों को अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराना और उनके कौशल में निखार लाना था। लाइव सर्जरी के सफल आयोजन के लिए एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक सिंह एवं डीएनबी रेजीडेंट्स ऑर्थो एवं एनेस्थेसियोलॉजी, ओटी टीम को बधाई दी।