गाँधी जयंती पर मण्डल मे अनेक गतिविधियों का हुआ आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155वीं जयंती के सुअवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 के दिवस को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर राष्ट्रपिता को कृतज्ञ नमन करते हुए मण्डल द्वारा स्मरण किया गया l इस अवसर का मुख्य आयोजन लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक, एस.एम. शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दिवस विशेष का प्रारम्भ प्रभात फेरी के साथ हुआ जिसमे मण्डल रेल प्रबंधक, अन्य अधिकारीगण, रेल कर्मचारी, खिलाडी तथा स्कूल के बच्चे सम्मिलित हुए l प्रभात फेरी का आयोजन चारबाग स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम से गाँधी उद्यान तक किया गया। इसके उपरान्त मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गाँधी उद्यान मे पहुँच कर वहाँ पर स्थित गाँधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया तथा उन्होंने यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई l रेलवे सफाई मित्रों द्वारा एक "वेस्ट टू आर्ट" प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे परिसर से इकट्ठा किए गए अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करके सुंदर और रचनात्मक कलाकृतियाँ तैयार की गईं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि यह भी दिखाना था कि कचरे को पुन: उपयोग करके कला के अनूठे रूपों में परिवर्तित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अगले क्रम में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से रेल यात्रियों एवं आम जनमानस के मध्य स्वच्छता के सन्देश को रोचकता से प्रस्तुत किया गया | इसके उपरांत चारबाग़ स्थित गाँधी उद्यान में अपर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री नीलिमा सिंह के नेतृत्व में श्रमदान किया गया l आज के इस विशेष दिवस के आयोजन को मंडल के लखनऊ ,वाराणसी, बाराबंकी,अयोध्या कैन्ट ,अयोध्या धाम, अकबरपुर ,सुल्तानपुर ,माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ ,उन्नाव ,जौनपुर ,रायबरेली ,प्रयाग, भदोही ,जंघई ,शाहगंज ,अमेठी जौनपुर सिटी समेत सम्पूर्ण मंडल पर व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत प्रभात फेरी, स्वच्छता शपथ, श्रमदान एवं वृक्षारोपण जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया l रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंडल के लखनऊ ,वाराणसी, अयोध्या व प्रयाग सहित सभी महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर "स्वच्छता सेल्फी" का आयोजन किया गया। इसके तहत यात्रियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनता को स्वच्छता अभियान में शामिल होने और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के दौरान सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विशेष रूप से तैयार किए गए सेल्फी बूथ पर लोग स्वच्छता से जुड़े संदेशों के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को रोचक और रचनात्मक तरीके से लोगों तक पहुँचाना था, जिसे यात्रियों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से अपनाया। गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ रेलवे स्टेशन परिसर में लगने वाले गांधी पुस्तक मेला का उद्घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री नीलिमा सिंह द्वारा किया गया l
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अवगत कराया कि लखनऊ मंडल सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा कि "हमारे रेलवे परिवार के हर सदस्य को स्वच्छता के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कृतसंकल्पित रहना है, ताकि हम महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकें। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ रेलवे का निर्माण करें।”