MENU

विधायक ने किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए तोरिया एवं सरसों बीज का मिनीकिट



 28/Sep/24

वाराणसी। सरकार की मंशा के अनुसार तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु जारी अभियान के अंतर्गत शनिवार को कृषि भवन, कलेक्ट्रीफार्म के सभागार में विधायक रोहनिया डा. सुनील पटेल 52 कृषकों को तोरिया एवम् सरसों बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया गया तथा शासन की मंशा के अनुसार मानव स्वास्थ्य/पर्यावरण को बनाये रखने एवम् खेती की लागत को कम करने, किसानों की आय को दुगनी किये जाने के साथ-साथ रसायन मुक्त खेती करने का आहृवाहन किया गया। इसी के साथ फसल चक्र में तिलहनी फसलों का समावेश करने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाईयों से अपील किया गया कि सरसों की फसल हेतु उर्वरक के रूप में डी..पी0 के स्थान पर एनपीएस मिक्चर का प्रयोग करें। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के साथ-साथ सल्फर भी पाया जाता है, इससे सरसों की फसल अच्छी होगी तथा तेल की मात्रा में भी वृद्धि होगी। इसी के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित कृषक हितार्थ विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा, जोन अध्यक्ष दिनेश कुमार व डा0 प्रेम प्रकाश पटेल, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) बालकेश्वर सिंह पटेल, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक विनय सिंह एवम् कृषि विभाग अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषक नरेन्द्र नाथ पाल, रमेश, विजय लाल, बृजकिशोर, प्रेम प्रकाश, शोभनाथ आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9690


सबरंग