MENU

CP मोहित अग्रवाल व ADG, WCSO पद्मजा चौहान के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान फेस-4 का हुआ आगाज 



 27/Sep/24

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी एवं श्रीमती पद्मजा चौहान (ADG, WCSO) के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन तथा टीम मीडिया एक्सपर्ट के सौजन्य से महिलाओं/बालिकाओं, बच्चों के आत्मसुरक्षार्थ एवं महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में 5 दिवसीय कार्यक्रम  26 सितंबर 2024 को विकास इण्टर कालेज परमानन्दपुर शिवपुर के प्रांगण में वीमेन डेवलपमेंट सेल ने भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था मिशन शक्ति के साथ मिलकर निडर -उत्तर प्रदेश पुलिस महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त यातयात हृदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सरवणन टी, महिला अपराध ममता रानी और कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर सरण पाण्डेय, सीडब्ल्यू सी की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहा उपाध्या, यूनिसेफ के अध्यक्ष अनिल यादव, एवं उ0नि0 श्रीमती बबीता यादव 1090 लखनऊ एवं विद्यालय के प्रबंधक ए0के0 सिंह रहे। एडीजी पद्मजा चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा, संरक्षण व महिला सशक्तिकरण  अम्ब्रेला योजना  के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओ व बालिकाओ के अल्प व दीर्घ कालीक सेवाओ के द्वारा देखभाल, सुरक्षा व विकास करना है। मिशन शक्ति की दो उप-योजनाएँ हैं - संबल और सामर्थ्य जिनके माध्यम से यह योजना कार्य करती है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2927


सबरंग