रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता में सभी की भागीदारी के उद्देश्य से बनारस रेल इंजन कारखाना में स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत कई कार्यक्रम जैसे स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता–स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आदि कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आज दिनांक 23.09.2024 को बरेका में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज सफाई सुरक्षा मित्र शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सिविल विभाग द्वारा पीपीई किट (Personal Protective Equipment) उपलब्ध कराए गए जिनमे इस कार्यक्रम में बरेका के सफाई मित्रों को संरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी मास्क, दस्ताना , हेलमेट और सेफ्टी शूज का वितरण किया गया। साथ ही सभी सफाई मित्रों को कार्य के दौरान इन संरक्षा उपकरणों को उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया , जो साफ-सफाई और सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उनके स्वास्थ्य सुरक्षा,संक्रमण से बचाव, शारीरिक एवं मानसिक सुरक्षा की दृष्ठि से बेहद लाभदायक साबित होते हैं। यह शिविर कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो बरेका की कार्य संस्कृति का हिस्सा है।
स्वच्छता भागीदारी के अन्तर्गत कर्मचारी क्लब मे स्वास्थ्य जन जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वक्ताओं ने स्वच्छता का महत्व, आस-पास के वातावरण की सफाई, एक स्वच्छ वातावरण बीमारियों को रोकने में कैसे मदद करता है। स्वच्छता से होने वाले लाभ:बीमारियों से बचाव: जैसे मलेरिया, डेंगू, और गैस्ट्रो। कूड़े को उचित तरीके से निपटाना और रिसाइक्लिंग का महत्व समझाना। घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जिम्मेदारी।कूड़े-कचरे का प्रबंधन:कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित करना (गीला और सूखा कचरा)।पुनः उपयोग (रिसाइक्लिंग) और पुनर्चक्रण की अवधारणा को बढ़ावा देना।सिंगल-यूज प्लास्टिक का त्याग और पर्यावरण-मित्र विकल्पों का उपयोग।सरकार की योजनाएं और नागरिक सहभागिता:'स्वच्छ भारत मिशन' जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना, इन योजनाओं में नागरिकों की सहभागिता और उनके योगदान की चर्चा की गई । इस चर्चा मे मुख्य रूप से जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार , कर्मचारी क्लब सचीव मदन कुमार, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार, पूर्व कर्मचारी सदस्य प्रदीप यादव, सुशील कुमार सिंह एवं बड़ी संख्या मे लोगों उपस्थित थे।