MENU

अतिरिक्त तल का निर्माण करने के कारण भवन सील



 23/Sep/24

23 सितम्‍बर 2024 को उपाध्यक्ष प्रदत्त निर्देश के क्रम  में अपर सचिव डा.गुडाकेश शर्मा द्वारा जोन-2 के जोनल अधिकारी, संजीव कुमार एवं प्रवर्तन दल के साथ वार्ड-सारनाथ का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान लोहिया नगर कालोनी, फेज-2,वार्ड-सारनाथ, दीपक गुप्ता, मौजा-गंज, 410  स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में बेसमेण्ट+ भूतल के स्वीकृत नक्शें के विपरीत स्थल पर व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेण्ट भूतल के साथ ही स्वीकृति से विपरीत प्रथम तल का निर्माण किया जा रहा था । स्थल निरीक्षण के दौरान आवासीय हेतु स्वीकृत उपयोग के विरूद्ध व्यावसायिक उपयोग के लिए हॉल का निर्माण एवं शटर लगाये जाने तथा स्वीकृत के अतिरिक्त तल का निर्माण करने के कारण जोनल अधिकारी को मौके पर ही भवन सील करने हेतु निर्देशित किया गया । जोनल अधिकारी द्वारा प्रश्नगत भवन को तत्काल सील की कार्यवाही कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। भविष्य के लिए भी जोनल अधिकारी एवं प्रवर्तन दल को सत्त निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया उपरोक्त के साथ ही जोन-2 स्थित सारनाथ वार्ड में रिंग रोड के सापेक्ष अन्य गतिमान  निर्माणों का भी निरीक्षण किया गया तथा गतिमान निर्माणों को रूकवाते हुए निर्माणकर्ताओं को मानचि़त्र स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये तथा जोनल अधिकारी के स्थल पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए गए, जिससे चोरी-छिपे निर्माण न हो, निरिक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिह संजीव कुमार,अवर अभियंता जय प्रकाश गुप्ता व प्रवर्तन दल  मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4627


सबरंग