MENU

हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 8वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन "CCDSICON 2024" का समापन



 23/Sep/24

हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एनएच-2, जीटी रोड, भदवर, वाराणसी में 8वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन "CCDSICON 2024" (क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया) का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्घाटन हेरिटेज मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सिद्धार्थ राय, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. मधुकर राय, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रोफेसर डॉ. एम. एस. आई. सिद्दीकी, चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर डॉ. अवतार नारायन, प्रिंसिपल कर्नल डॉ. बी. के. प्रसाद, और डायरेक्टर डॉ. आकाश राय, डॉ ऋचा राय द्वारा किया गया।

सम्मेलन के समापन के अवसर पर, क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. अशोक तनेजा ने सर्वसम्मति से डॉ. मधुकर राय को CCDSICON का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. ए के त्यागी, आयुष राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा (दयालु), पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, डॉ.ए एन.राय, डॉ. ए.के. विरमानी, डॉ.जयंत पांडा, डॉ. राम सेवक सिंह, और डॉ. मृतुन्जय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

इस कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश से कुल 104 डेलीगेट्स ने भाग लिया, जिनमें 400 प्रतिभागियों के साथ कई प्रतिष्ठित प्रोफेसर्स और डॉक्टर्स भी सम्मिलित हुए। सम्मेलन का मुख्य फोकस हृदय और मधुमेह से संबंधित नवीनतम शोध और उपचार पद्धतियों पर रहा, जो न केवल चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए बल्कि छात्रों के लिए भी अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हुआ।

समारोह के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन हुआ, जिसमें नई दवाइयों, चिकित्सकीय तकनीकों और हृदय रोग तथा मधुमेह के उपचार में प्रगति पर गहन चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में उभरते हुए मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और अपने अनुभव साझा किए।

यह सम्मेलन चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ और यह भविष्य में हृदय और मधुमेह के उपचार में नई दिशाएं प्रदान करने में सक्षम होगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5456


सबरंग