MENU

वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में दिए ढाई लाख रुपये



 07/Apr/20

वाराणसी। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में इस वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इससे निपटने के लिए काफी धन की जरूरत पड़ेगी। इस फंड को जुटाने के लिए 28 मार्च को पीएम मोदी ने पीएम केयर फंड (PM Care Fund) का ऐलान किया ताकि देश के हर नागरिक इसमें अपनी स्वेच्छा से कुछ योगदान कर सके। पीएम मोदी ने इस फंड के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है । प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF)  में के साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी वाराणसी में लोग दान कर रहे हैं, दुनिया भर में बड़े-बड़े बिजनेसमैन और अरबपति वायरस से लड़ने के लिए अपने देश की सरकार की मदद कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय से भी लोग मदद को हाथ बढा रहें हैं। मंगलवार को वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने भी कोरोना के लिए राहत कोष में 2 लाख 51 हजार की धनराशि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को दिया है।

इस मौके पर अध्यक्ष एहसान आर खान मुन्ना, उपाध्यक्ष यूआर सिंह, सचिव रवीश गुप्ता, संयुक्त सचिव कुशाग्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनम्र अग्रवाल, राजीव अरोड़ा, राकेश गुप्ता, प्रबंजन चंद्रा उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7884


सबरंग