रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ ने कैंसर रोग जागरूकता अभियान के तहत सिगरा स्थित होटल कैस्टिलो में महिलाओं के लिए कैंसर रोग के बचाव से संबंधित जानकारी कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता श्रीवास्तव के माध्यम से विस्तृत रूप से दी। इसके पश्चात उपस्थित सभी महिलाओं की स्क्रीनिंग भी की गई। डॉ.विनीता ने बताया की उम्र बढ़ने के साथ व स्तन कैंसर का पारिवारिक इतिहास होने से स्तन कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। अधिक आयु में गर्भधारण, स्तनपान न कराना, अत्य़धिक मौखिक गर्भनिरोधक का सेवन, शराब का सेवन, शारीरिक निष्क्रियता इत्यादि भी स्तन कैंसर को बढ़ाने में सहायक होते हैं। महिलाओं को स्तन या बगल में गांठ होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। समय से पता चल जाने पर यह बीमारी ठीक हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल , अतिथियों का स्वागत सचिव राजेश भार्गव व धन्यवाद ज्ञापन रुचि भार्गव ने किया कार्यक्रम की संयोजीका पंकज गुप्ता जयसवाल रही । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोली अग्रवाल , शुभश्री जायसवाल , डॉ. डाँली श्रीवास्तव, सपना खंडेलवाल, जया भालोठिया, वर्षा श्रीवास्तव, रुचि भार्गव, ज्योति महेश्वरी, श्रीकला किंजवाडेकर, श्वेता अग्रवाल, डॉ. शिवजी गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, डॉ राकेश मोहन, सुरेश खंडेलवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, हर्ष अग्रवाल, अतुल भालोठिया, अशोक सुल्तानिया, जगदीश राय, डॉ.अनूप मिश्रा, डॉ.राकेश जायसवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल , नर्मदा नंद दुबे , वीरेंद्र जायसवाल इत्यादि रहे।