एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रांगण में सीनियर छात्रों द्वारा 2023-24 जीएनएम के 16वें, बीएससी नर्सिंग के 15वें, पोस्टबेसिक बीएससी एवं एएनएम के 11वें एवं एमएससी नर्सिंग के 5वें बैच के छात्रों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा गणेश वंदन के साथ मुख्य अतिथि बीएचयू के मास कम्यूनिकेशन के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर अनुराग दवे द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डाइरेक्टर डॉ अंकिता पटेल, प्रधानाचार्य प्रो रमर गुरस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन द्वारा समस्त छत्रों का स्वागत एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए समय प्रबंधन, टीम संयोजन, पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ गुणवत्ता पूर्ण अध्यन करते हुए नर्सिंग कैरियर की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संभावनाओं के बारे में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित फन गेम्स, गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ नवागंतुक छात्रों ने अपना परिचय दिया एवं सीनियर्स द्वारा उनका स्वागत किया गया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह द्वारा छात्रों को अपने स्वागत संदेश में एपेक्स द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्ता पूर्ण नर्सिंग शिक्षा को गंभीरता से अपनाने की अपील की एवं बतौर स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर ने सभी छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई। स्वागत समारोह का संयोजन सीनियर छात्रों द्वारा प्रो गौरव सिंह के सहयोग से किया गया। संचालन बीएससी नर्सिंग की अदिति एवं जीएनएम की कशिश द्वारा किया गया।