आयकर विभाग परिसर में आयकर कर्मचारी महासंघ वाराणसी द्वारा गरीब परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें प्रधान आयकर आयुक्त सुनील कुमार माथुर, महासंघ के सचिव गौतम कुमार बरूआ, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक राघवेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे। इसके साथ ही पुलिस उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह (नोडल अधिकारी पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक) मौजूद रहे । जरुतमन्दों को कुल 300 पैकेट का वितरण किया गया, जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, प्याज, साबुन के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के मास्क भी दिया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया गया। कार्यालय के गेट में गार्ड द्वारा सभी का थर्मल स्कैनिंग किया गया, इसके उपरांत सैनिटाइजर करने के साथ मास्क पहनाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।