MENU

 हेरिटेज मेडिकल कॉलेज मे हृदय रोग विशेषज्ञ व मधुमेह के डॉक्टर्स का महाकुंभ  का उद्घाटन..



 20/Sep/24

8 वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन सीसीडीएसआई (CCDSI) क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (CCDSICON-2024).

हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, ऍन एच -2, जी टी रोड, भदवर, वाराणसी में इस बार  8वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन सीसीडीएसआई (CCDSI) क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया  की  चिकित्सीय बैठक दिनांक 20 सितंबर से 22 सितंबर  तक होने जा रही है जिसमे देश व विदेशो से बहुत बड़ी  संख्या में प्रोफेसर व डॉक्टर्स भाग लेने आ रहे है I

इस कान्फ्रेंस का उद्घाटन डॉ सिद्धार्थ राय (चेयरमैन, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज), ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रोफेसर डॉ.मधुकर राय, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रटरी  प्रोफ.डॉ एम.एस. आई. सिद्दीकी , ब्रिगे. डॉ. अवतार नारायन(चिकित्सा अधीक्षक) कर्नल डॉ बी के प्रसाद (प्रिंसिपल), डायरेक्टर डॉ आकाश राय, डॉ ऋचा राय, द्वारा किया गया l इस मौके पर डॉ के के लहरी, डॉ प्रीति कपूर,डॉ योगेश कुमार गौर व डॉ जीतेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें l

कॉन्फ्रेंस में देश व विदेशो से कुल  104  डेलीगेट्स  व 400  प्रतिभागी भाग ले रहे है I इसके आलावा प्रोफेसर्स व डॉक्टर्स  भी आ रहे है।

20 सितम्बर 24 कार्यक्रम इस प्रकार है:

•       डॉ. हरमोहन शाहू (मधुमेह न्यूरोपैथी: वर्गीकरण और प्रतिवर्ती मधुमेह न्यूरोपैथी).

•  डॉ. अभिषेक पाठक (न्यूरोपैथी के साथ मधुमेह रोगियों में रेड फ्लैग्स).

•       डॉ. सुमित सिंह (मधुमेह न्यूरोपैथी: दर्द प्रबंधन).

•   डॉ. अनुज महेश्वरी (एचटीएन प्रबंधन: भारतीय चिंता).

•  डॉ. विनय धन्धानिया ( इंट्रोडक्शन & रेलेवेंस).

• डॉ. श्रीकांत कुमार धर (गर्भावस्था एक मधुमेह है).

• डॉ. बिजय पठनी (गर्भावस्था पर विचार कर रहे मधुमेह रोगी में जोखिम स्तरीकरण).

• डॉ. लोतिका पुरोहित (एक मधुमेह महिला को गर्भावस्था के लिए तैयार करना).

•  डॉ. नोनी सिंघा (गर्भावस्था के दौरान मधुमेह पूर्व माँ का प्रबंधन).

• डॉ. अजय छाबर (गर्भावस्था के साथ मधुमेह रोगी में भ्रूण की निगरानी).

•       डॉ. हर्ष्प्रित टुटेजा (गर्भावस्था के साथ मधुमेह का अंतर्गर्भाशयी प्रबंधन).

• डॉ. अरविन्द जगदीशा (गर्भावस्था में हृदय विफलता).

• डॉ. अजय तिवारी (जीडीएम: नई शुरुआत मधुमेह का भविष्य का बोझ).

• डॉ. महेश रठ (जीडीएम का प्रबंधन).

•       डॉ. राम कुमार (मधुमेहग्रस्त माँ का शिशु).

•       डॉ. शैबल गुहा (मधुमेह रोगी माँ की शिक्षा: क्या करें और क्या न करें).

•  डॉ.नरसिंह वर्मा (गर्भावस्था के दौरान बीपी लक्ष्य का शारीरिक आधार).

• डॉ. र.के मोदी (एक ज्ञात उच्च रक्तचाप से ग्रस्त महिला में गर्भावस्था की योजना बनाना).

• डॉ. मोहसिन असलम (गर्भावस्था के दौरान एचटीएन: लक्ष्य और प्रबंधन).

• डॉ. मृतुन्जय कुमार सिंह (सीकेडी चरण 3: गर्भावस्था की योजना बनाना).

•       डॉ. विनोद मित्तल (बीटा कोशिका के संरक्षक के रूप में अल्फा कोशिका).

•  डॉ. चद्रकांत लहरिया (MASLD मधुमेह और हृदय रोगों के अग्रदूत के रूप में).

• डॉ. जयंत के पांडा (मधुमेह में हृदय के लिए आपकी चेकलिस्ट).

• डॉ. शंख सेन (मधुमेह में तीव्र जीवन-घातक संक्रमण).

कार्यक्रम – 8 वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन सीसीडीएसआई (CCDSI) क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (CCDSICON-2024)

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2546


सबरंग