MENU

सर्किट हाउस सभागार में प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने की समन्वय बैठक



 19/Sep/24

वाराणसी। सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले की विभिन्न समस्याओं के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा हुई। 

बैठक में सर्वप्रथम विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों के सौन्दर्यीकरण हेतु लगने वाले विभिन्न स्कल्पचर (मूर्तिकला) जो की अलग-अलग तरह की सामग्रियों और तरीकों से त्रि-आयामी कलाकृतियां बनाई गयी हैं के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया जिसपर स्टाम्प मंत्री द्वारा चौराहों का सुन्दरीकरण थीम आधारित करने को कहा गया। उन्होंने विकास प्राधिकरण की पहल की तारीफ करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों जिसमें शिक्षाविदों, संगीतज्ञों आदि को शामिल करते हुए उक्त संबंध में उनकी भी सहमति लेने को कहा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने लोकनिर्माण विभाग को सभी प्रमुख चौराहों की पहचान करते हुए उक्त जगह के नाम के साथ वहाँ शाइन बोर्ड लगाने को कहा ताकि जनता को सहूलियत हो सके। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को प्रमुख गालियों के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया।

मंत्री जी द्वारा बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को बिजली विभाग की तीन वर्ष पूर्व में स्वीकृत बास-बल्ली के स्थान पर दस हजार पोल लगाने की योजना की जांच कराकर उसमें कमी पाये जाने पर उक्त के संबंध में कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लटक रहे तारों को स्टील पोल के माध्यम से व्यवस्थित कराने हेतु निर्देशित किया ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं होने पाये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण के दौरान जलकल, सीवर की लाइन को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में सावधानी से कार्य करने को कहा। चीफ इंजीनियर जलनिग़म को हर घर नल योजना के दौरान पिछले एक महीने में खोदी गयी सड़कों को अगले एक सप्ताह में दुरुस्त करने को निर्देशित किया गया ताकि त्योहारों के दौरान आमजन को कोई दिक्कत नहीं होने पाये।

मंत्री जी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन सामाग्री का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा आने वाली शिकायतों का निस्तारण पूरी तरह सुनिश्चित होना चाहिये उसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिये। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने, बेवजह किसी नागरिक को परेशान न करने तथा पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों के साथ मित्रवत हो ऐसी व्यवस्था हो। पुलिस थानों का वातावरण ऐसा हो की आने वाले फरियादी को किसी प्रकार का भय न हो इसको सुनिश्चित किया जाये।

ओलंपियन ललित उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी की पुरातन समय से पहचान रहे हॉकी खेल को बढ़ावा देने हेतु उदय प्रताप कोलेज में हॉकी एस्ट्रोटर्फ बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसपर मंडलायुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से इस संदर्भ में प्रोजेक्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई करने को स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया। माननीय मंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी को निर्माणाधीन सिगरा स्टेडियम के संदर्भ में खिलाड़ियों की राय लेने को निर्देशित किया गया। 
 
विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा द्वारा सेवापुरी के विभिन्न गावों में लटक रहे बिजली के तारों तथा जर्जर पोलों जिससे लगातार दुर्घटना हो रही के संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया।

सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र सिंह द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों को टहलने हेतु पार्कों के निर्माण हेतु कहा गया तथा उनके द्वारा खोजवां में विद्युत विभाग द्वारा लोगों के काटे गये कनेक्शन का मुद्दा उठाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उसको दुरुस्त करने को निर्देशित किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा रामनगर में लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क के दौरान जलकल तथा सीवर की क्षतिग्रस्त लाइन के संदर्भ में कहा गया जिसपर मंडलायुक्त ने जलकल, लोकनिर्माण, रमना एसटीपी की संयुक्त टीम बनाकर कल रामनगर का दौरा करने तथा उक्त के सम्बन्ध में जांच करते हुए तत्काल उसको दुरुस्त करने को निर्देशित किया गया।

बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1619


सबरंग