MENU

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छ जल मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम, युवा प्रेरणाश्रोत गुंजन अग्रवाल का किया गया अभिनंदन



 19/Sep/24

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्री अग्रसेन सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा बुधवार को मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज परिसर में स्वच्छ जल मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और छात्राओं को स्वच्छ जल के उपयोग के लिए वाटर बाटल प्रदान किया गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं युवा प्रेरणाश्रोत श्रीमती गुंजन अग्रवाल (जो कि यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस सहित विश्व की कई चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी हैं) का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ( आढत वाले) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्तव्यनिष्ठा, सेवा और समर्पण के साथ हम भारतीयों का नेतृत्व कर देश को वैश्विक पटल पर आगे ले जा रहे हैं। इसी तरह श्रीमती गुंजन अग्रवाल जो की एक गृहणी है 48 वर्ष की उम्र में भी विश्व की कई ऊंची चोटियों पर फतह हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है।

इस मौके पर श्रीमती गुंजन अग्रवाल ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कठिन से कठिन लक्ष्य को भी नियमित अभ्यास और हौसले से प्राप्त किया जा सकता है। परिस्थितियां चाहे जितनी भी विषम और कठिन क्यों ना हो इच्छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए। अवसर नहीं मिलना या असफल होना, और अच्छा करने के लिए प्रेरणा और बल देता है। इसलिए इससे घबराने की नहीं, बल्कि और ताकत, विश्वास से आगे बढ़ने की जरूरत होती है। उन्होने कहा कि हर सफल व्यक्ति कठिनाइयों से संघर्ष करके ही आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है। इन्हीं संघर्षों का सामना करते हुए वह देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बने जिन्हें जनता द्वारा लगातार तीसरी बार चुना गया। साथ ही विश्व पटल पर भी उनके नीति को सराहा जाता है।

अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती डा.प्रियंका तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल एवं संचालन सचिन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प संस्था), सन्तोष अग्रवाल "कर्णघंटा" (प्रधानमन्त्री, श्री काशी अग्रवाल समाज), संजय कुमार अग्रवाल "गिरिराज" (प्रधानमंत्री, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान), विष्णु जैन,  सहित कालेज की शिक्षिकाएं व सहयोगी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4760


सबरंग