मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी की पहचान असि और वरूणा से है इसे देखते हुए पहले वरूणा और बाद में असि नदी का विकास करेंगे। अनंत चतुर्दशी, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा और देश के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के दीर्घायु के लिए मंदिर चौक में विशेष हवन पूजन किया। गोदौलिया स्वच्छता ही सेवा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंडलीय अस्पताल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन प्रोग्राम का उद्घाटन किया।
रूद्राक्ष कनवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख़्यमंयत्री पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। साथ ही स्मार्ट क्लास और विद्या शक्ति कार्यक्रम का लोकार्पण किया। क्यूआर कोड आधारित गृह कर जलकर व टू डोर वेस्ट कलेक्शन योजना शुरू किया। क्यू आर कोड द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से दुकानों का किराया जमा करने की सुविधा का भी शुभारम्भ किया।