जनपद के सभी 694 ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए गए हस्तचालित फागिंग मशीन एवं सुखा/गीला कचरा इकट्ठा करने के लिए छोटे वाहन
वाहनों पर लगे क्यूआर कोड से लोग कर सकेंगे भुगतान
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम- 2024 की शुरुआत की। इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही वाराणसी जनपद के सभी 694 ग्राम पंचायत को दिए गए हस्तचालित फागिंग मशीन एवं सुखा एवं गीला कचरा इकट्ठा करने के लिए दिए गए छोटे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए गए इस हस्तचालित फागिंग मशीन से अब यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फागिंग होगी और लोगों को मच्छरों से निजात मिलेगी। इतना ही नहीं कचरा इकट्ठा करने के लिए उपलब्ध कराए गए छोटे वाहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से कूड़े की उठान होगी और ग्राम पंचायतों के स्वच्छता अभियान में यह सहायक होगी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि कचरा एकत्र करने वाले छोटे वाहनों पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से लोग शुल्क का भुगतान भी कर सकेंगे।