MENU

चांदी के पांडुक शिला में विराजे पार्श्वनाथ, भक्तो ने किया उत्साह के साथ अभिषेक



 17/Sep/24

प्रयूषण पर्व के नौवे दिन चांदी के पांडुक शिला पर विराजे पार्श्वनाथ का भक्तों ने अति उत्साह के साथ पूजन अभिषेक किया। अभिषेक के अवसर पर जल की धारा,चंदन की धारा, दही की धारा व दुग्ध की धारा इत्यादि द्रव्यों से प्रभु का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर हुई पूजन में जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नावेद, दीप, धूप और फल इन सब का अर्घ बना कर प्रभु को समर्पित किया गया।  इस अवसर पर  प्रथम कलश का सौभाग्य पंचायती जैन मंदिर में प्रफुल्ल कुमार जैन व संपूर्ण कलश का सौभाग्य अर्पित जैन को प्राप्त हुआ। जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की कल मंगलवार को अनंत चौदस का व्रत समस्त जैन धर्मावलंबी चाहे स्त्री पुरुष अथवा बुजुर्ग या बच्चे लगभग सभी लोग बड़े उत्साह के साथ रखते हैं। लोग अपनी शक्ति के अनुसार 10 दिन कोरा उपवास रखते हैं या कुछ लोग  दिन में सिर्फ एक या दो बार पानी लेते हैं। इसी के साथ अनंत चौदस  के पश्चात दूसरे दिन भगवान का पूजन व अभिषेक करने के बाद ही जैन धर्मावलंबी व्रत को तोड़ते हैं।  इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष आरसी जैन, प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन, उपाध्यक्ष संजय जैन, विनोद जैन, अजीत जैन, अशोक जैन बैंक वाले, आलोक जैन, निशांत जैन, सुधीर कुमार पोद्दार, भूपेंद्र कुमार जैन, प्रमोद बागड़ा, विवेकानंद जैन व वी०के० जैन इत्यादि प्रमुख लोग  उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2721


सबरंग