MENU

श्री राम तारक आंध्र आश्रम में नवरात्र महोत्सव बड़े धूम-धाम से हुआ सम्पन्न



 16/Sep/24

मानसरोवर स्थित श्री राम तारक आंध्र आश्रम में विगत 9 दिनों से चल रहे श्री गणेश नवरात्र महोत्सव का आज प्रातः 9:00 बजे गणेश पूजा के पश्चात कलश उधवासन किया गया इसके पश्चात कलश को लेकर भक्तों के द्वारा अवबृत स्नान मानसरोवर घाट पर किया गया पिछले 9 दिनों से आश्रम में प्रतिदिन प्रातः एवं शाम पूजा अर्चना दक्षिण भारतीय पद्धति से बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इसमें बच्चो का ड्राइंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, योग प्रतियोगिता के साथ ही सभी बच्चो को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे एक विशाल शोभायात्रा आश्रम के प्रांगण से निकलकर मानसरोवर घाट, नारद घाट, पांडे हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर, हरिशचंद्र घाट, हनुमान घाट, केदार घाट होते हुए क्षेमेश्वरा घाट पर मां गंगा का पूजन अर्चन करके गणेश प्रतिमा को वापस आश्रम में स्थापित किया गया। आश्रम से शोभायात्रा का शुभारंभ आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी० वी० सुंदर शास्त्री ने नारियल फोड़कर व आरती  उतार कर प्रारंभ किया। भक्तों पूरे रास्ते भर अपने मकान के सामने गणेश जी के आने का इंतजार करते रहे और अपने मकान के सामने व छतो से फूल बरसा कर व आरती उतार कर गणेश जी का स्वागत किया। पूरे शोभायात्रा में भक्तों के द्वारा गणपति बप्पा मोरिया,अगले वर्ष तो जल्दी आ, के नारे लगा कर नाच रहे थे। इसमें आंध्र प्रदेश तेलंगाना और क्षेत्रीय नागरिक भी बड़े संख्या में उपस्थित रहे।
इसमें मुख्य रूप से कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सभासद चंद्रनाथ मुखर्जी, श्याम राव शास्त्री, अन्नादनम सितंबर शास्त्री, सी वी बी सुब्रह्मण्य, राजेंद्र कुमार यादव, आशीष टंडन, तुलसी गजानन जोशी, अनुपम भट्टाचार्य, बुद्ध शर्मा, दया शंकर गुप्ता व डा० आर के बक्शी आदि लोग उपस्थित रहे।
शोभा यात्रा का संचालन आश्रम के मैनेजर वी० वी० सीताराम ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5672


सबरंग