वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं बीएसएनएल के एजीएम, एनआईएफटी द्वारा लालपुर आवासीय प्रथम चरण में भारत दूर संचार निगम लि. बीएसएनएल को अवाटीत 10 एकड भूखंड स्थल निरीक्षण किया गया। बीएसएनएल को आवंटित उक्त भूखण्ड में से 7.50 एकड़ भूमि एनआईएफटी को हस्तांतरित की गयी है, जिसके क्रम में हस्तांतरित भूमि के सापेक्ष बीएसएनएल को रू0 122.92 लाख की धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी है।
एन.आई.एफ.टी. को हस्तांतरित भूमि पर बीएसएनएल विभाग द्वारा निर्मित एक्सचेंज भवन, आवासीय भवन, आन्तरिक सड़क व बाउण्ड्री वॉल की क्षतिपूर्ति तथा ग्राउण्ड बेस्ड टॉवर दूरभाष/विद्युत उपकरणों, ट्यब वैल, सबमर्शिबल पम्प के शिफ्टिंग एवं आंशिक भाग पर नई बाउण्ड्री वॉल के निर्माण हेतु रू0 295.15 लाख की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। योजना फेस-1 के आवंटियों को काफी सुविधा होगी। एन.आई.एफ.टी. के प्रतिनिधि को अवगत कराया गया कि प्रश्नगत हस्तांतरित भूखण्ड पर उनके द्वारा कार्य प्रारम्भ कराया जा सकता है। यदि एन.आई.एफ.टी. निर्दिष्ट आंशिक भाग पर नई बाउण्ड्री वॉल का निर्माण स्वयं करायेगा तो नई बाउण्ड्री वॉल के निर्माण हेतु अवमुक्त धनराशि उनको हस्तांतरित कर दी जायेगी। उपाध्यक्ष द्वारा नई बाउण्ड्री वॉल के निर्माण के अतिरिक्त शेष अवमुक्त धनराशि शीघ्र ही बी.एस.एन.एल. को हस्तांतरित किये जाने हेतु प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौके पर वाराणसी विकास प्राधिकरण से अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, तहसीलदार सुनील श्रीवास्तव, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा व बी.एस.एन.एल के एजीएम, एन.आई.एफ.टी उपस्थित रहे।