वाराणसी। पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई किया। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस क्रम में दी तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण ने राजातालाब तहसील परिसर में बार के नवीन भवन के निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने तत्काल इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर उचित प्रबंध करने हेतु कहा। बताया गया कि राजातालाब परिसर में पूर्व में संचालित अधिवक्ता बार भवन जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है, उक्त स्थान पर नवीन बार भवन की मांग, लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा की जा रही है। ऐसे में जनसुनवाई कर रहे डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लिया है। पूर्व में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अधिवक्ताओं के हित में काफ़ी कार्य करवा चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफ़ाई कर्मचारी संघ ने वर्षों से लंबित, नगर निगम में कार्यरत संविदा सफ़ाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी की माँग रखी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र बाल्मीकि ने विधायक को बताया कि निगम में कार्यरत 431 संविदा सफ़ाई कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी के संदर्भ में नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी औपचारिकता पूर्ण कर लेने के बाद भी वेतन बढ़ोतरी नहीं हुई, जिसके वजह कर्मचारियों को जीविकोपार्जन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रवींद्रपुरी एक्सटेंशन में पटरी पर दुकान लगा रहे कई दुकानदारों ने यथावत स्थान पर दुकान लगवाने हेतु अनुरोध किया। रविन्द्रपूरी क्षेत्र में यह दुकानदार सड़क किनारे ठेले पर दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं, वर्तमान में उन्हें मौके से हटाया गया है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र ही उचित प्रबंधन कराए जाने का भरोसा दिया। लगभग तीन घंटे चले जनसुनवाई में विधायक ने लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।