भिखारीपुर तिराहा होगा चौड़ा, 57 चौराहों पर लगेंगे सिग्नल
13/Sep/24
वाराणसी के भिखारीपुर सहित अन्य स्थानों पर जाम की अव्यवस्था सुधारने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त ने समन्वय बैठक किया है। पुलिस, प्रशासन, वीडीए और नगर निगम की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मंडुवाडीह चौराहे व भिखारीपुर तिराहे के विस्तारीकरण के साथ ही रथयात्रा से गुरुबाग होते हुए लक्सा थाने तक और कमच्छा से नीमामाई, हनुमान मंदिर होते हुए रथयात्रा चौराहे तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
इसके अलावा शहर के प्रमुख 57 चौराहों पर टाइमर युक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। यह निर्णय पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के संबंध में पुलिस, प्रशासन, वीडीए और नगर निगम के आला अधिकारियों की समन्वय बैठक में लिया गया।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों ने मंथन किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुगम यातायात के लिए चलाए जा रहे अभियान में काशीवासियों का जो सहयोग मिल रहा है, उसके लिए पुलिस और प्रशासन उनका आभारी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपस में बेहतर सामंजस्य स्थापित कर ऐसे काम करें कि यातायात व्यवस्था में प्रभावी तरीके से सुधार दिखे। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग और एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश
- फुलवरिया फ्लाईओवर बनने के बाद मंडुवाडीह चौराहे पर यातायात का दबाव बहुत बढ़ गया है। मंडुवाडीह चौराहे पर ध्वस्त किए गए अतिक्रमण के मलबे को पीडब्ल्यूडी जल्द हटाएगा। जिला प्रशासन मंडुवाडीह चौराहे का जल्द चौड़ीकरण कराएगा।
- कैंट रोडवेज बस अड्डा के आगे एक लेन में जर्सी बैरियर लगाकर ऑटो संचालन को व्यवस्थित किया जा रहा है। कैंट रोडवेज बस अड्डे से धर्मशाला तिराहा तक अतिक्रमण हटवाने व मार्ग चौड़ीकरण कराने की कार्रवाई जल्द ही नगर आयुक्त और एडीएम सिटी कराएंगे। पीडब्ल्यूडी सड़क की मरम्मत करा कर उसे चलने योग्य बनाएगा।
- एडीएम सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक और नगर निगम के अधिकारी कैंट रोडवेज के बस अड्डे को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए जगह चिह्नित करेंगे। इसके साथ ही वहां से शहर में सिटी बस से आने की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।
- कमच्छा से नीमामाई मंदिर होते हुए रथयात्रा मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा। ताकि, सड़क को डबल लेन बनाया जा सके।
- व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट में वाहन पार्किंग की जगह को वीडीए और पुलिस की संयुक्त टीम अभियान चला कर खाली कराएगी।
- शहर के 21 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं, उनमें से 15 चौराहों के कैमरे काम कर रहे हैं। छह चौराहों के कैमरे खराब हैं। सभी कैमरों को नगर निगम जल्द दुरुस्त कराए