MENU

कासगंज मे महिला अधिवक्ता के हत्या के विरोध मे वाराणसी के अधिवक्ताओं में आक्रोश, सत्याग्रह हुआ शुरू



 12/Sep/24

कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इस हत्या के खिलाफ लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार से हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस निर्मम हत्या से वाराणसी के अधिवक्ताओं में भी आक्रोश है, और उन्होंने सत्याग्रह  शुरू कर दिया।

वाराणसी में भी बनारस बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इस सत्याग्रह में श्रीनाथ त्रिपाठी चेयरमैन बार कोंसिल ऑफ़ इंडिया,मंगलेश कुमार दूबे,मुरली सिंह अध्यक्ष (सेंट्रल बार ) अवधेश सिंह अध्यक्ष (बनारस बार ), कमलेश सिंह महामंत्री (बनारस बार ), सुरेंद्र पाण्डेय महामंत्री ( सेन्ट्रल बार ), योगेश उपाध्याय, रजत पाण्डेय, जितेंद्र यादव गुड्डू, अमित सिंह, शशिकांत दुबे, अमित सिंह, विवेक सिंह, अंबरीश सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ता शामिल रहे l


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4497


सबरंग