जनचौपाल व नगर निगम के अधिकारियों संग भ्रमण कर समस्याओं की निस्तारण के दिए निर्देश, "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 75 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के 68 दिवस पूरे हो गए। मंगलवार को लगातार 68 वें दिन शहर दक्षिणी विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र में माँ बागेश्वरी देवी वार्ड में प्रवास किया । प्रवास के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर वहाँ व्याप्त छोटी छोटी समस्याओं के संदर्भ में वहाँ मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। डा तिवारी ने भ्रमण के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया तथा साथ ही साथ कई जगह पड़े कूड़े-मलबे के ढेर को हटवाकर , सम्पूर्ण क्षेत्र को कूड़ा-मलबा से मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया। वार्ड प्रवास में प्रतिदिन की भाँति जनचौपाल लगाकर लोगो से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया तथा वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त किया । इसके अलावा भाजपा सदस्यता अभियान के तहत लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने का भी काम विधायक नीलकंठ तिवारी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में जोनल जितेंद्र आनंद नगर निगम के सामान्य विभाग एवं जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। साथ में मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल प्रभारी सतीश चंद्र दूबे, महामंत्री अभय यादव, तारकेश्वर गुप्ता समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।