वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल लाइवलीहुड कॉन्क्लेव के संबंध में बैठक हुआ। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सामंजस्य से आजीविका समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के जनपद, विकास खंड एवं राज्य स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा, प्रतिभा करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के काशी दर्शन करने, सुगम यातायात, भोजन की व्यवस्था, ठहरने आज की व्यवस्था में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सीटी, एडीएम प्रोटोकॉल, परिवहन, स्वास्थ्य, नगर निगम, डीसी एनआरएलएम, पुलिस विभाग के अधिकारी, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित रहे।