आज समाजवादी युवाजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव समन यादव के नेतृत्व में सिगरा स्थित नगर निगम में प्रदर्शन किया गया, उनका कहना था कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नगर निगम की हीलाहवाली के कारण शहर के कई वार्डो में ध्वस्त चौका पत्थर, गलियों में बह रही सीवर,खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नही हो रहा एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भेदभाव किया जा रहा है। जिसमे मांग किया गया की शहर के तमाम गलियों में जो चौका पत्थर ध्वस्त है, गलियों में सीवर बह रहे है, स्ट्रीट लाइटें खराब है तत्काल ये सभी चीजे दुरुस्त हो एवं शहर में जो नगर निगम की दुकानें है उनसे किराया नही लिया जा रहा है जिसके बहाने सरकार दुकान खाली कराना चाह रही है उनसे पुनः किराया लिया जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे,प्रदर्शन में मुख्य रूप से अभिषेक यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ,आयुष यादव महानगर अध्यक्ष छात्र सभा, अहमद रजा कमाली, टीपू सुलतान, मोहम्मद आजम, अनुराग गुप्ता, शुभम झा, फिरदौस अली, राहुल यादव, नीरज कुमार राजा, मोहम्मद साजू, शुभम यादव, सागर यादव, अंकित यादव, शिवम विश्वकर्मा, बल्ली यादव, अनूप गुप्ता, सुमित यादव, दीपा गुप्ता, संतोष मोदनवाल, गौतम यादव, भोलू, विनोद यादव, पवन विश्वकर्मा, अनिल यादव, मोहमद सैफी, अर्शे आजम, सुधांशु सिंह, अनिकेत सोनकर, आनंद चौहान, मान सिंह चौहान, मोनू कन्नौजिया, संजू यादव, मोहम्मद रेहान, शनि यादव, गप्पु यादव, गुड्डू गुप्ता, आशीष गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राजू जायसवाल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।