आज वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 में नगवा व भेलूपुर की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी। वीडीए सचिव डा. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा नगवां व भेलूपुर वार्ड में निरीक्षण कर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। सचिव की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील कर स्थानीय थाना की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। पहली सिलिंग की कार्रवाई चितईपुर क्षेत्र के विवेकानंदपुरी में गोपाल शंकर सिंह पुत्र राम सूरत सिंह के निर्माण पर हुई, जहाँ 200 वर्ग मीटर के प्लाट एरिया में जी+3 का निर्माण हो रहा था। इस भवन को सील किया गया।
ऐसे ही करवाई भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखराँव में की गई। जहाँ बनारस के चिकित्सा क्षेत्र के जाने-माने पॉपुलर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० अवधेश कुमार कौशिक व किरन कौशिक के निर्माणाधीन भवन को सील किया गया। उक्त निर्माण मौजा ककरमत्ता के आराजी नंबर 443 के भवन संख्या 10/12 के बगल में 750 वर्ग मीटर पर चल रहा था।
लंका के साकेत नगर में राम जायसवाल व अन्य द्वारा भवन संख्या बी-32/32-एस-53 का बी+जी+3 का निर्माण व भेलूपुर वार्ड अंतर्गत गुरुधाम कालोनी के प्लाट नंबर 25 के निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनिधिकृत निर्माण को आज सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इस पूरी करवाई में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी व अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।