MENU

मण्डलायुक्त द्वारा दशाश्वमेध प्लाजा से संबंधित प्रकरण पर की गई समीक्षा बैठक



 11/Sep/24

आज मण्डलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा दशाश्वमेध प्लाजा से संबंधित प्रकरण पर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग, सचिव डा. वेद प्रकाश मिश्रा, प्रभारी अधिकारी संपत्ति राजीव जायसवाल, प्रबंधक स्मार्ट सिटी, मैनेजर डीएडीएफ आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठक में मण्डलायुक्त वाराणसी द्वारा निर्देश दिए गए कि दशाश्वमेध प्लाजा के सार्वजनिक स्थल में लगी लाइट व अन्य उपकरण के लिए व्यय बिजली बिल को संबंधित आवंटियों से लिया जाए। साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था डीएडीएफ के फंड से की जाए। चितरंजन पार्क में संबंधित अनुभाग से अनुमति प्राप्त करते हुए आम जनमानस हेतु विश्वस्तरीय सुविधा वाला Toilet डीएडीएफ फंड से बनाया जाए। चितरंजन पार्क के शेष हिस्से पर पर्याप्त ग्रीनरी करायी जाए। डीएडीएफ के टॉप फ्लोर पर प्रस्तावित रेस्टोरेंट हेतु अनुमानित मूल्य 42 लाख को पुनः परीक्षण करके व्यवहारिक मूल्य पर आवंटन किया जाए। शेष 30 दुकान जो अभी तक आवंटित नहीं हो सकी हैं उनके मूल्यों का पुनः परीक्षण कर लिया जाए और अलोकप्रिय संपत्ति घोषित करते हुए उन्हें कम मूल्य पर नीलामी की कार्यवाही की जाए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4733


सबरंग