वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में आज दिनांक 09.09.2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा नगवां स्थित संत गुरु रविदास पार्क के प्रस्तावित उच्चीकरण कार्य के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा परियोजना हेतु प्रस्तावित कार्यों को संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवनी एवं कार्यों पर आधारित थीम पर कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
संत गुरु रविदास पार्क में सिंथेटिक ट्रैक्स युक्त पाथ वे का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, संदर्भित परियोजना कार्य प्रर्यटन विभाग के वित्त पोषण से कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराया जा रहा है। परियोजना के अंतर्गत संत गुरु रविदास पार्क के सुन्दरीकरण के लिए पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, चिल्ड्रेन प्ले एकविपमेंट, प्ले ग्रुप का समान, डिजाइनर लाइट्स इत्यादि पर कार्य कराये जाना प्रस्तावित है।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया कि पार्क के उच्चीकरण परियोजना के जारी रहने के समय पार्क को आमजनमानस के प्रयोग हेतु बन्द नहीं किया जाये तथा सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुये परियोजना कार्यों को किया जाये।
बैठक के दौरान यूपीपीसीएल के मैनेजर प्रवीण कुमार शर्मा, वा.वि.प्रा. के अधीक्षण अभियन्ता आनंद मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता अरविन्द शर्मा, सहायक अभियन्ता शिवाजी मिश्रा व परियोजना वास्तुविद आदि लोग उपस्थित रहे।