MENU

रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा प्रदान एन.डी आर ऍफ़ ने बांटी मुफ्त राहत सामग्री



 03/Apr/20

देश में लॉकडाउन की स्थिति में वाराणसी के हुकुलगंज व पांडेयपुर क्षेत्र के गरीब बेसहारा लोगों व उनके घरों की स्थिति का आंकलन कर, बेहद गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल से प्राप्त राहत सामग्री एन.डी.आर.ऍफ़ टीम द्वारा बांटी गयी | राहत सामग्री वितरण में लगी इस टीम में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, और एन.डी.आर.ऍफ़. के कार्मिक शामिल थे | ऐसी स्थिति में रोज़ कमाकर खाने वाले इन गरीब तबके के लोगों के लिए लॉक डाउन की स्थिति में दो वक्त की रोटी जुटाना संभव नहीं है अतः इन्ही बातों को ध्यान रखते हुए रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल व एन.डी.आर.ऍफ़ द्वारा यह राहत सामग्री वितरित की गयी | इस राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में इन सभी लोगों की एक सूचि बनाकर जिला प्रशासन वाराणसी व रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल को भी प्रदान कर दी गयी है जिससे कि कोई डुप्लीकेसी न हो |

इन ज़रूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों के लिए ऐसी परिस्थितियों में प्रदान की गयी मुफ्त राहत सामग्री बहुत ही लाभकारी साबित हुयी है जिससे इन लोगों को भरपेट खाना नसीब हो सका है | एन.डी.आर.एफ़. कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में जिला-प्रशासन के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से लोगों की सहायता में जुटी हुयी है |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3286


सबरंग