मानसरोवर स्थित श्री राम तारक आंध्रा आश्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 38 व श्री गणेश नवरात्र महोत्सव दिनांक 7 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 7 सितंबर शनिवार को प्रातः 9:00 बजे भगवान सिद्धि बुद्धि सहित वारा सिध्दीविनायक जी का पंच धातु का मूर्ति वेद मंत्रों के साथ दक्षिण भारतीय पद्धति से मंडप में प्राण प्रतिष्ठा किया गया मंडप में गणेश जी के पास कलश स्थापना ,अष्टधिक पालक पूजा, नवग्रह पूजा, कंकड़ धारण, पुण्या वचन, महा आरती, मंत्र पुष्पम आदि सभी कार्यक्रम दक्षिण भारत के वेद पंडितों के द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम को संपन्न कराया इस कार्यक्रम में गणेश जी को ड से पूजा अष्टोत्तर पूजा सहस्त्रनाम रुद्राभिषेक भी किया गया इस पूजा का यजमान आश्रम के मैनेजिंग इंडस्ट्री वी वी सुंदर शास्त्री ने 9 दिन का दीक्षा लेकर इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया यह कार्यक्रम आश्रम के प्रधान पुजारी श्री श्याम राव शास्त्री श्री बुद्ध शर्मा ने संपन्न कराया इस कार्यक्रम में दक्षिण से आए भक्त एवं क्षेत्रीय नागरिक भी बहुत संख्या में उपस्थित होकर पूजा में भाग लिया तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया शाम 4:00 बजे श्री उलीमिरी सोमैयाजुलू जी के द्वारा गणपति कथा सामंत को पाक्याणम का पारायण प्रवचन किया गया फिर शाम 6:30 बजे से गणेश जी का प्रदोष पूजा भी किया गया यह कार्यक्रम 9 दिन तक इसी विधान से चलता रहेगा कार्यक्रम का संचालन आश्रम के प्रबंधक वी वी सीताराम ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नारायणनंद भारती स्वामी, पुलीमीधी सोमैयाजुलू, रामचंद्र मूर्ति, पप्पू कृष्ण प्रसाद, पप्पू नरसिम्हा मूर्ति, अनुपम भट्टाचार्य ,नरेंद्र शर्मा, विवेक कुमार, अमूल श्रीवास्तव रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।