एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोंथेरेपी द्वारा विश्व फिजिकल थेरेपिस्ट्स दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में इस वर्ष की थीम लो बैक पेन पर शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. अंकिता पटेल एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. आनंद कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय दीक्षित, एपेक्स फिज़िकल मेडिसन रिहैब इंचार्ज डॉ. यूके सिंह, एवं फैकल्टी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि पूर्व वीसी विक्टोरिया यूनिवर्सिटी युगांडा प्रो. डॉ. कृष्णा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करते हुए फिजियोथेरेपी के अनुसंधान अध्ययन, डॉ. राजीव तिवारी ने कमर दर्द के ऑस्टियो फिजियोथेरेप्यूटिक दृष्टिकोण, डॉ. अक्षय ने बायोमेडिकल संशोधन दृष्टिकोण, डॉ. पूजा ने गाइनेक्लॉजीकल फिजियोथेरेप्यूटिक प्रबंधन पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। साथ ही सहायक प्रवक्ता डॉ. साभया ने पेपर, एमपीटी छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुत करते हुए सालाना एकेडेमिक, स्पोर्ट्स, क्विज़ एवं डिबेट आदि प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
अतिथिगणों ने फिजियोथेरेपी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सीय देखभाल में हर दिन मरीजों को ताकत, गतिशीलता हासिल करने में फिजियो की अहम भूमिका होती है वो चाहे सर्जरी के बाद रिकवरी हो, दर्द को प्रबंधित करना हो, या शरीर की मूवमेंट में सुधार करना हो, हमारी फिजिकल थेरेपी टीम समर्पित और पेलिएटिव देखभाल प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है, जिससे मरीजों को अपने जीवन की बेहतरीन गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद मिल सके। सत्र का संचालन उप-प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत द्वारा किया गया।