आज दिनांक 08 सितंबर को रोटरी काशी द्वारा होटल रीजेंसी,वाराणसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।क्लब के अध्यक्ष रो. अरुण तिवारी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों चिकित्सकों तथा अंकेक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के प्रो.हेमशंकर बाजपेई ने शिक्षकों का सम्मान किया। अपने उद्बोधन में प्रोफेसर वाजपेई ने उपस्थित सभी सदस्यों से बच्चों में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ मानवीय संवेदना का संस्कार डालने पर बल दिया। किस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास कला एवं पर्यटन विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष रहे प्रो.अतुल त्रिपाठी ने शैक्षणिक इतिहास के ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में नैतिक शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम का कुशल व प्रभावी संचालन कार्यक्रम संयोजक रो. प्रवीर अग्रवाल ने किया ने किया। अतिथियों का स्वागत रो.CA रमेश गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. श्याम जी रस्तोगी ने किया। शिक्षक गणों ने अपना उद्बोधन कर समाज को सर्वांगीण विकास का रास्ता दिखाया। इस अवसर पर जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनमें क्रमशः डॉ. ए पी राय, डॉ. जेपी सिंह, अनुपमा जायसवाल, प्रो. बृजेश जायसवाल, शालिनी कपूर, रो.अमरेश पांडेय,रो. नीलकांत गुप्ता, चिकित्सकीय सम्मान में प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ विजय पराशर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन चतुर्वेदी, मेडिसिन की डॉ.अंकिता कश्यप तथा क्लब के ही का रमेश गुप्ता को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रोटरी काशी के सदस्य व पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.संजय अग्रवाल, एजी रो. मीना सिंह,चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ संजय गर्ग, सचिव रो. अश्विनी श्रीवास्तव,रो. माजिद खान, रो. राजन जायसवाल, रो.रमाशंकर जायसवाल, रो.सुभाष कपूर,रो. महेश गुलाटी, रो. राम पांडेय, रो. सुभाष सिंह, रो.शैलेन्द्र मिश्रा,रो.संदीप पटियाल, रो. कृष्णा न शर्मा, रो. सुधीर जरीवाला, रो. विजया तिवारी, आदि उपस्थित थे।