MENU

वायु प्रदूषण दिवस पर नगर निगम के पॉच कार्मिकों को नगर निगम ने किया सम्मानित



 08/Sep/24

आज वायु प्रदूषण दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 कार्मिकों को नगर निगम, वाराणसी ने सम्मानित किया गया। एअर पोल्यूशन ग्रुप द्वारा नगर निगम के सभागार में आयोजित कायक्रम में अपर नगर आयुक्त दुषयन्त कुमार मौर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सभी कार्मिकों के द्वारा विगत वर्ष वायु प्रदूषण कम करने हेतु अच्छा कार्य किया गया। सम्मानित होने वाले कार्मिकों में सफाई निरीक्षक के रूप में विनयानन्द द्विवदी, राजन यादव, सुजीत कुमार तथा अवर अभियन्ता दिनेश प्रसाद तथा विनय कुमार चौधरी हैं। अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने आगे भी वायु प्रदूषण को कम करने हेतु सभी से अधिक से अधिक कार्य करने हेतु कहा गया। उक्त समारोह में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० प्रदीप कुमार तथा एअर पोल्यूशन ग्रुप संस्था के कु० प्रागी बघेल उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6805


सबरंग