MENU

​​​​​​​जैपुरिया बाबतपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस



 05/Sep/24

छात्र–छात्राओं व शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बलदेव डिग्री कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा.विनोद सिंह व अन्य गणमान्य ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह में छात्र–छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत शिक्षा के दीपक से, कविता नृत्य प्रस्तुत किय व शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए अपने गीत व संदेश के माध्यम से सुनहरे भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि डा.विनोद सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के रीढ़ होते है एवं माता–पिता के साथ–साथ शिक्षक भी हमें संस्कार देते है जिससे जीवन में सफलता कदम चूमती है।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षक न केवल वर्तमान को संवारते है बल्कि भविष्य का निर्माण भी करते है। हम सबके जीवन में शिक्षा व शिक्षकों का बड़ा महत्व है। शिक्षकों का आर्शीवाद और मार्गदर्शन हमारे जीवन को ऊंचाईयां प्रदान करता है


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7495


सबरंग