नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, के अवसर पर श्री हरिशन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। संकल्प की गीता जैन व मानसी अग्रवाल के द्वारा शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गीता जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाते हैं। आज के दिन हम शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं।
शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं। हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं। हमें जीवन के कठिन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी मेहनत का फल हम अपने जीवन में पाते हैं । आज इस अवसर पर मैं अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहती हूँ । उनका योगदान अमूल्य है। हमें हर क्षण उनका सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर सम्मानित शिक्षिकाये-डॉ.मिथिलेश सिंह ,आभा सक्सेना, सरला सिंह, नंदिनी,डॉ. प्रियंका तिवारी , सुनीता अग्रवाल, सुभद्रा मिश्र, कंचन बाला, शशि श्रीवास्तव, रंजना गिरी, गीता वर्मा, रीता प्रजापति, मिनाक्षी कुशवाहा, सुधा बघेल,सुमन यादव, सुनीता कुमारी, ज्योति अवस्थी , कल्पना मिश्रा, सुजाता राय, सुनीता सिंह, रेनू पासी, प्रिया कुशवाहा, मोनिका साहू , अर्पिता पाठक, सुरभि पाठक व रूमाना बेगम। स्वागत प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी व धन्यवाद मानसी अग्रवाल ने किया।