MENU

जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स ने NEET (PMT)-2024 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल संस्थान के सभी छात्रों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया



 04/Sep/24

मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये अग्रणी कोचिंग संस्थान जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स, वाराणसी ने आज दिनांक 04-09-2024, बुधवार को सायं 5:00 बजे स्थानीय हेरिटेज पैलेस, चौकाघाट, वाराणसी में इस वर्ष 2024 के NEET (PMT) मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में चयनित अपने छात्रों के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० वैभव पाण्डेय (HOD, Pediatric Surgery), IMS, BHU थे। समारोह में संख्या के सभी सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष NEET (UG)-2024 की परीक्षा में जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स के 105 छात्रओं ने NEET (UG)-2024 की परीक्षा में 720 में से 640 या उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करके शानदार सफलता अर्जित की। जे. आर.एस. के सौरभ सिंह ने 720 में 705 मार्क्स प्राप्त करके ओबीसी कैटेगरी में 244 रैंक और Overall AIR 824 प्राप्त किया। एकता सोमानी ने 720 में 695 मार्क्स प्राप्त करके EWS श्रेणी में 212 रैंक और Overall AIR 2183 प्राप्त किया है। इसी क्रम में सौरभ कुमार ने भी 720 में से 695 मार्क्स प्राप्त करके OBC श्रेणी में 817 रैंक और Overall AIR 2348 प्राप्त किया है। अन्य सफल छात्रों में सार्थक जायसवाल Overall AIR 2576 एवं OBC श्रेणी में 901 रैंक, दुर्गेश तिवारी Overall AIR 3036 एवं EWS श्रेणी में 294 रैंक, मुदुल सिंह Overall AIR 3064 एवं OBC श्रेणी में 1099 रैंक, मिस्कट नाइर जमाल Overall AIR 3975 एवं OBC श्रेणी में 1466 रैंक, स्नेहा Overall AIR 4513 एवं EWS श्रेणी में 442 रैंक की सफलता उल्लेखनीय है।

जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स NEET (PMT) 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले ऐसे छात्रों के लिए जो अगले साल अपनी रैंक सुवारना चाहते हैं के लिये अलग से PMT Super Elite बैच चला रहा है। ऐसे छात्रों को फीस में कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही साथ IIT-JEE (Adv)-2024 में ऐसे सफल छात्र जिनको अच्छा Institute और मनचाही ब्रांच नहीं मिल पा रही हो और वो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए Ranker Super वैच चला रहा है जिसमें सिर्फ IIT-JEE में रैंक पाने वाले छात्र रहेंगे और इन छात्रओं को कम से कम 10% फीस में छूट से लेकर 100% फीस में छूट के साथ हॉस्टल में रहने एवं खाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो० वैभव पाण्डेय ने कहा कि मेडिकल के किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करना आसान नहीं होता है। सफलता पाने का कोई छोटा रास्ता भी नहीं होता इसके लिए तो निरन्तर उचित मार्गदर्शन के साथ प्रयास करना होता है।

ज्ञातव्य है कि जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स ही एकमात्र संस्थान है जहाँ पर औसत दर्जे का छात्र भी सही मार्गदर्शन प्राप्त करके सफलता की नई ऊँचाई प्राप्त कर लेता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहाँ के योग्य अनुभवी शिक्षक कठिन से कठिन विषयों के मूलभूत सिद्धान्तों को इतने स्वाभाविक, सरल एवं रोचक ढंग से समझाते है कि बच्चों में विषय की समझ से साथ-साथ नया आत्मविश्वास पैदा होता है जिससे उनमें इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसे कठिन परीक्षाओं में भी सफल होने का जुनून पैदा हो जाता है और वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते है।

वर्तमान समय में विभिन्न कोचिंग संस्था भ्रमक विज्ञापनों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे है जिससे कोचिंग संस्थानों की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है। ऐसे में जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स अपने इस समारोह के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है। अपनी स्थापना वर्ष से ही यह संस्थान अनेकों छात्रों को मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग की प्रतिष्ठापरक परीक्षाओं में सफलता दिलाता रहा है।

निदेशक ए० के० झा ने कहा कि हम भ्रामक आश्वासनों में नहीं वरन् इमानदार प्रयासों में विश्वास करते हैं। इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ परिश्रम की आवश्यकता होती है। इस संस्थान के सभी शिक्षकगण ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। जे. आर.एस. ट्यूटोरियल्स के छात्रों का प्रतिवर्ष मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में भारी सफलता प्राप्त करना संस्था के उत्कृष्टता का प्रमाण है। संस्था से प्रतिवर्ष हजारों छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में लगातार सफल होते रहे है। इस वर्ष भी संस्था ने अपनी लगन एवं परिश्रम के द्वारा अपनी परम्परा को कायम रखा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम आगे भी इस परम्परा को कायम रखने के लिए कटिबद्ध हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डा० ओ.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं ए.के. झा ने संस्था का विवरण प्रस्तुत कर सभी आगन्तुकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। अन्त में ओ.पी. सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी सफल छात्र, उनके अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4243


सबरंग