वाराणसी। हरितालिका तीजोत्सव पर्व के अवसर पर अग्रणी समाजिक संस्था संकल्प के द्वारा बुधवार को हरिश्चंद्र बालिका इण्टर कालेज, मैदागिन, वाराणसी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृति व संस्कार के समन्वय से सुसज्जित परिसर में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी की। इस अवसर पर संकल्प संस्था की सदस्याओं, कालेज की शिक्षिकाओ व अतिथियों को छात्राओ ने मेहंदी लगा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मेंहदी प्रतियोगिता का निर्णय डॉ.मिथलेश सिंह, (प्राचार्या श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कालेज), आभा सक्सेना(प्रवक्ता श्रीअग्रसेन कन्या पी0जी0 कालेज)) व प्रियंका तिवारी (प्रधानाचार्या श्री हरिश्चंद्र बालिका इण्टर कालेज, मैदागिन) द्वारा किया गया जिसमें राशी सेठ व नीशू को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान जीनत परवीन व कश्यप एवं तृतीय स्थान राधिका व नसरीन को प्राप्त हुआ इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार श्रुति,अदिति,इरम,तनु और खुशी को मिला। जिन्हें संकल्प संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्राओं के बीच बेहद उत्साह व हर्षोल्लास का माहौल रहा। मेंहदी प्रतियोगिता की जज व मुख्य अतिथि डॉ0 मिथलेश सिंह, (प्राचार्या श्री अग्रसेन कन्या पी0जी0 कालेज), ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं का विकास होता है। आज के कार्यक्रम में हर हाथ में रची मेहंदी अनूठी है और हाथ में एक कला है। कार्यक्रम संयोजिका गीता जैन व मानसी अग्रवाल ने कहा कि आज का आयोजन, युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति व संस्कार से जोड़ने की कड़ी में एक कदम है। जिससे वो त्योहारों एवं विविधताओं से परिपूर्ण इस देश की संस्कृति व संस्कार को जान सके, और आत्मसात कर सके। कार्यक्रम का संयोजन संकल्प संस्था की गीता जैन एवं मानसी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था मोनिका व अर्पिता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी, संकल्प संस्था की सुनीता अग्रवाल, शबनम अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, स्वेता, लता अग्रवाल सहित कालेज की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।