विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार की भांति आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया। विधानसभा कार्यालय में विधायक सौरभ द्वारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक लगातार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
रामनगर से आयी प्रार्थिनी हीरामनी देवी द्वारा बताया गया कि उनका विधवा पेंशन कई माह से नही आ रहा है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए संस्तुति दी गई।
शिवपुरवा से आयी प्रार्थिनी खुशबू बिंद द्वारा बताया गया कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया जिस पर उन्होंने ससुराल वालों पर FIR दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज नगर निगम वाराणसी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन विवेचना अधिकारी द्वारा ढिलाई बरती जा रही है। जिसपर विधायक द्वारा तत्काल DCP काशी को प्रार्थिनी के समस्या निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
रामनगर से आये निषाद समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नही किया जा रहा है। जिसपर विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा नगर आयुक्त, वाराणसी को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए वैभव मिश्रा, अभिषेक व अन्य उपस्थित थे।