MENU

जैपुरिया बाबतपुर में छात्र–छात्राओं ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस, याद किये गये मेजर ध्यानचंद



 30/Aug/24

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में भारतीय हॉकी खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह के निर्देशन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला एवं छात्रछात्राओं द्वारा अपने पसदीदा खेलों एवं उनसे होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में बताया। छोटे बच्चों ने अपने विभिन्न लोकप्रिय के खिलाड़ियों का स्वरुप धारण कर इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाया

इस अवसर पर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने छात्रछात्राओं को मेजर ध्यानचंद के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन लाता है। शिक्षा के साथसाथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का बड़ा योगदान रहता है। खेल न केवल व्यक्ति के अपने जीवन में बल्कि खिलाड़ी के रुप में अपने शहर, प्रदेश और देश के लिए भी गौरव अर्जित करता है। इस आयोजन में विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबाल, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, कैरम, शतरंज, कबड्डी, तैराकी आदि खेल में छात्रछात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2479


सबरंग