MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने 50 वर्ष होनें के उपलक्ष्य में मना रहा है स्वर्ण जयंती : पुलकित गर्ग VC



 30/Aug/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के रूप में प्राधिकरण सेवा सप्ताह का आयोजन 23 अगस्त से लगातार कर रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 29/08/2024 को प्राधिकरण सेवा सप्ताह के पंचम दिवस में रविदास पार्क नगवां में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव  विधायक कैंट, विशिष्ट अतिथि प्रदीप अग्रहरी सदस्य प्राधिकरण बोर्ड, श्रीमती साधना वेदांती  सदस्य प्राधिकरण बोर्ड, अम्बरीश सिंह भोला सदस्य प्राधिकरण बोर्ड उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया l जिसके उपरांत जोनल अधिकारी (जोन-4) प्रमोद तिवारी द्वारा सर्वप्रथम मंच से उपस्थित जनता को कैम्प के बारे में जानकारी दी गयी l 
उपाध्यक्ष द्वारा मंच से उपस्थित जनता से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की समस्या चाहे वह संपत्ति अनुभाग , नियोजन अनुभाग, भवन अनुभाग से सम्बंधित हो तो सभी का निस्तारण कैम्प के माध्यम से आपके द्वार पर किया जायेगा तथा बताया गया कि  वाराणसी की पहचान बनाये रखने के साथ सुनियोजित विकास जैसे चौड़ी सड़के, आवास की व्यवस्था करना तथा शहर का सुन्दरीकरण करना ही वी0डी0ए0 का प्राथमिक लक्ष्य है l गंगा से 200 मी0 के अंतर्गत मरम्मत हेतु जानकारी दी गयी, यदि फर्श की मरम्मत करनी हो, दीवारों के प्लास्टर/पेंट कराना हो अथवा छत का मामूली मरम्मत करना हो तो किसी भी प्रकार के अनुमति की आवश्यकता नही है l इसी के साथ उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित जनता को अवगत कराया गया कि वह अपना भू प्रयोग घर बैठे जाँच सकते है, वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रदेश में पहला ऐसा प्राधिकरण है जहां वाराणसी की जनता अपना भू-प्रयोग सम्बंधित जानकारी घर बैठे वी0डी0ए0 की वेबसाइट www.vdavns.com से प्राप्त कर सकते हैं l 
 मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव द्वारा अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए प्राधिकरण द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह तथा विकास कार्यों की सराहना की गयी तथा महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए बताया गया कि वार्ड नगवां को एच0 एफ0 एल0 प्रभावित क्षेत्र से निकालने का प्रयास प्राधिकरण करे जिससे आम जनमानस निर्माण कार्य आसानी से करा सकें और ज्यादा से ज्यादा नक्शे भी पास हो सके इसी के साथ प्राधिकरण अपने सभी अनुभागों को ऑनलाइन माध्यम से कार्य करने का प्रयास करे जिससे जनता को कार्य में आसानी व पारदर्शिता प्राप्त हो सके l  
उक्त के क्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों क्रमशः प्रदीप अग्रहरी, साधना वेदांती व अम्बरीश सिंह भोला द्वारा प्राधिकरण के सेवा सप्ताह के कार्य की व प्राधिकरण द्वारा भू -प्रयोग के ऑनलाइन पहल की सरहना की गयी l   
अतिथियों द्वारा पौध रोपण किया गया एवं उपस्थित जनता में पौध रोपण हेतु पौधे वितरित किये  गये l  आयोजित कैम्प में उपस्थित अतिथियों का वी0डी0ए0 उपाध्यक्ष द्वारा शाल, प्राधिकरण स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी(जोन-4 ) प्रमोद तिवारी अवर अभियंता आर0  के0 सिंह व  वी0डी0ए0 टीम उपस्थित रहे l

 उक्त सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन अनुभाग के द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। आगंतुक जनता को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।
प्राधिकरण सेवा सप्ताह के पंचम दिवस की उपलब्धियों का विवरण -

भवन एवं मानचित्र अनुभाग द्वारा कैम्प अवधि में 03 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया। 
1- श्रीमती इन्द्राणी केसरी निवासी अखरी, कसवरराजा द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l  
2- श्रीमती कल्याणी केसरी निवासी अखरी, कसवरराजा द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।

3- वसीम रेयाज निवासी सरायनंद द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l     

संपत्ति अनुभाग द्वारा कुल 01 लाभार्थी श्रीमती सना परवीन दुकान संख्या  L2/21, L2/22,  को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा 02 लाभार्थियों श्री विनय कुमार उपाध्याय व स्वप्न कुमार भट्टाचार्य को नामांतरण पत्र  दिया गया l

उपरोक्त के अतिरिक्त कैम्प में 37 नोटिस प्रकरणों की सुनवायी की  गयी एवं 04 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये एवं पहले से  दाखिल 09 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया, कैम्प में कुल 348 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3031


सबरंग